नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के भवानीपुर गांव की लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क नवगछिया नगर पंचायत और भवानीपुर ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकार के विवाद में वर्षों से फंसी हुई है. लिहाजा पिछले कई वर्षों से सड़क की न तो मरम्मती की गयी है और न ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस मानसून में सड़क पोखर में तब्दील हो गयी है. ग्रामीण नवीन चंद्र मिश्रा, अशोक साव, सुनील साव, जयराम पोदार, सिकंदर पोदार, पप्पू यादव, गोपाल शर्मा, बंसी पोदार, कांग्रेस यादव, बच्चन कुमार ने कहा कि इस सड़क से गांव के 400 परिवारों के करीब 2500 लोगों को प्रत्यक्ष सरोकार है. मुख्य सड़क पर जाने के लिये यही एक मात्र सड़क है. यह सड़क ग्राम पंचायत वार्ड नंबर 23 में आता है तो नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 में आता है. ग्रामीणों ने कहा कि इनदिनों यह सड़क पैदल चलने के लायक भी नहीं रह गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बार इस सड़क का निर्माण नवगछिया नगर पंचायत की योजना से कराया गया था. वे लोग जब नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी से सड़क निर्माण करवाने की मांग करते हैं तो कहा जाता है कि यह सड़क ग्राम पंचायत के माध्यम से बनेगी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी नगर पंचायत जाने को कहते हैं. गांव में 150 से अधिक वोटर नगर पंचायत के हैं जो उक्त सड़क से ताल्लुक रखते हैं बांकी सभी वोटर ग्राम पंचायत के तो हैं ही. ग्रामीणों ने कहा कि अगर सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है तो वे लोग आंदोलन के माध्यम से अपनी बातों को रखेंगे.
कहते हैं मुखिया
मुखिया दीपक कुमार उर्फ शिकारी शर्मा ने कहा कि उक्त सड़क नगर पंचायत के अधीन है. इसलिये वे इस मामले में कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. जेई को वेरिफिकेशन करने का निर्देश देंगे.
कहते हैं जेई
नवगछिया नगर पंचायत के जेई प्रभाकर ने बताया कि वे बुधवार को स्थल का भौतिक सत्यापन करेंगे फिर आगे की योजना पर वरीय पदाधिकारी से निर्देश लेकर कार्य करेंगे.