0
(0)

नवगछिया के पंडित शंभुनाथ कुमर ने बताया कि 2 अगस्त को ही रात्रि 9:28 पर पूर्णिमा काल प्रारंभ हो जाएगा. पूर्णिमा काल 3 अगस्त को रात्रि नौ बजकर 28 मिनट पर समाप्त होना है. लेकिन 2 अगस्त को पूर्णिमा भाद्र काल में ही प्रारंभ है. 3 अगस्त को सुबह 9:28 पर भाद्र काल की समाप्ति होगी. अतः राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 3 अगस्त की सुबह 9:29 के रात्रि 9:17 तक माना गया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: