भागलपुर : व्यावसायिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को अप्रैल व मई के बिजली बिल में फिक्स चार्ज में छूट मिलेगी. छूट से संबंधी नोटिफिकेशन ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जारी किया है. ऊर्जा विभाग का मानना है कि औद्योगिक एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं का कार्य लॉकडाउन में प्रभावित रहा है.
फिक्स चार्ज की कोई भी राशि उपभोक्ताओं को देय नहीं होगा
इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में अप्रैल व मई में भारित फिक्स चार्ज में पूर्ण छूट देना सुनिश्चित किया गया है. इस अवधि में फिक्स चार्ज की कोई भी राशि इन श्रेणियों के उपभोक्ताओं को देय नहीं होगा.अप्रैल व मई में औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थान बंद थे, लेकिन बिजली विभाग के टैरिफ के अनुसार इस अवधि में भी इन श्रेणी के उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज जोड़ा गया है.
प्रोडक्शन एवं ट्रांसमिशन में मिली छूट से उपभोक्ताओं को राहत
विद्युत उत्पादन एवं ट्रांसमिशन कंपनी एनटीपीसी व पीजीसीआइएल से बिजली विभाग को छूट मिला है. इसके अलावा नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन से भी छूट अनुमानित है. इसके मद्देनजर औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को राहत दी गयी है.
घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा छूट का लाभ
बिजली बिल के फिक्स चार्ज में मिली छूट के लाभ से घरेलू उपभोक्ताओं को वंचित रखा गया है. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव का मानना है कि लॉकडाउन अवधि में घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिली है और उन्होंने बिजली का उपयोग किया है. इस कारण घरेलू उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज में छूट नहीं मिलेगी